कभी-कभी दर्द मुस्कराहटो के पीछे छुपा होता हैं ऐसी ही दर्द सेक्स समस्याये होती हैं । सेक्स समस्याए नज़रअंदाज करना बन सकती हैं गंभीर बहुत से लोगों सोचते हैं गुप्त रोगों के मामाले में कोई उनकी मदद नहीं कर सकता लेकिन यह बात बिलकुल सही नहीं हैं। दरअसल सेक्सुअल प्रॉबल्म्स की वजह से कई बार रिश्तों में भी दरार आ जाती है। कई बार हसता हुआ घर भी बिखरने लगता है हमारे देश में लोग ऐसी स्थितियों में मदद मांगने की बजाय चुप रहना बेहतर समझते हैं। जानकारी के अभाव में स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती जाती है क्योंकि लोग कम जानकारी के कारण एक्सपर्ट्स से बात करने में संकोच करते हैं। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सेक्सुअल एक्सपर्ट (सेक्सोलोजिस्ट) से संपर्क करने का सही समय क्या है तो निचे दिए निम्न बातो पर गौर करे

कब करे सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर (सेक्स रोग विशेषज्ञ) से संपर्क?
लो सेक्स ड्राइव के केस में – लो सेक्स ड्राइव क्या हैं? लो सेक्स ड्राइव का अर्थ है कि आप अपने पार्टनर के नज़दीक नहीं आना चाहते या सेक्स करने से कतराते है । इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- हार्मोनल चेंज (महिला पुरूष दोनों में), शारीरिक कमियां, थकान या कोई दवा का साइड इफ़ेक्ट। प्रेगनेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओ में भी कई बार लो सेक्स ड्राइव की समस्या आ जाती है। हालांकि अगर यह समस्या बहुत दिनों तक रहती है और इसका परिणाम आपके पार्टनर को भी भुगतना पड़ता है तो बेहतर होगा कि आप बेस्ट सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर से बात करें और इससे निजात पाने के उपाय जाने
सेक्स से जुड़े भांति भांति के विचार- पोर्न या किसी इरोटिक कहानिया पढने या पार्टनर के बारे में सोचने से आपको सेक्स की तीव्र इच्छा या फैंटसी होती है जिससे स्खलन हो जाता हैं या तनाव की कमी होने लगती हैं । यह एक गंभीर समस्या है। इस केस में हो सकता है कि आप किसी साइकोलॉजिकल समस्या से पीड़ित हो आपको सामाजिक, व्यावसायिक और अन्य महत्वपूर्ण स्तरों पर समस्या में पड़ना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में भी आपको सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर से मिलकर अपने केस के बारे में बात करना चाहिए
फिज़ियोलॉजिकल समस्याएं- अक्सर पुरुष कुछ समस्याये जैसे इरेक्टिकल डिसफंक्शन, प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन या पेनिट्रेट करने या पेनिट्रेशन के बाद सेक्स में दिक्कतो का सामना करते है ये फिज़ियोलॉजिकल समस्या है। इनका इलाज संभव है। किसी सेक्सुअल एक्सपर्ट (सेक्सोल्जिस्ट) से बात करने पर आपको सही उपचार की जानकारी मिल सकती है। तो वहीं महिलाओं को वैजाइना में सूखापन, संकुचन, या प्री-मेनोपॉज, वैजाइना ट्रॉमा जैसी स्थितियों में इंटरकोर्स (सम्भोग) में परेशानी हो सकती है। सही समय पर डॉक्टर से सम्पर्क कर इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता
सेक्सुअल डिज़ायर में अंतर- कभी कभी दोनों पार्टनर्स के बीच सेक्सुअल रिलेशन्स के प्रति एक समान ऊर्जा का प्रवाह नहीं दिखायी पड़ती। इसमें आप दोनों में से किसी एक को तनाव, लो सेक्स ड्राइव या ऐसी कुछ और समस्या हो सकती है। हालांकि सबसे अच्छा यही होगा कि, दोनों पार्टनर खुलकर बात करें और एकसाथ सेक्सलॉजिस्ट डॉक्टर (गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर) से सम्पर्क करे । समस्या का सही कारण का पता लगाने और उसके इलाज के लिए एक टीम के तौर पर जाना ज़्यादा
सेक्स ऑब्सेस्ट: अगर सेक्सुअल विचार आपके दिमाग में हमेशा छाए रहता हैं और यह आपके कामकाज़ और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहे हैं तो यह एक साइकलॉजिकल समस्या की ओर इशारा करता हैं । जिसे जल्द इलाज की आवश्यकता हो सकती है । किसी थेरपिस्ट या सेक्सोलॉजिस्ट से बात करने से इस समस्या के मूल कारण का पता लगाये और उपचार पाए ।
सेक्स के बाद अपराधबोध – कुछ लोगों के लिए सेक्स के साथ गिल्ट या अपराधबोध फील करते हैं की मैं ज्यादा देर तक नही टिक पाया आदि । और कुछ लोगो के साथ बचपन में कुछ बुरा हुआ होता हैं । इसका कारण चाइल्ड अब्यूज़ जैसे कुछ बुरे अनुभव हो सकते हैं या कोई विशेष कारण हो सकता हैं । कारण कुछ भी हो लेकिन इस समस्या और भावना से मुक्त होने के लिए आपको किसी सेक्सोलोजिट्स एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए ।
अगर ऑरगैज़्म नहीं होती –लो ऑरगैज़्म की शिकायत महिलाओं में देखने को मिलती है, जबकि पुरुषों को ईजैक्यूलैशन के साथ ही ऑर्गैज़्म हो जाता है। सेक्स ड्राइव, अच्छे पार्टनर और लवमेंकिग के बावजूद अगर आपको ऑरगैज़्म नहीं महसूस होता तो तुरंत सेक्सोलॉजिस्ट (गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर) से बात करे दोनों का एक साथ ईजैक्यूलैशन होना बहुत जरुरी हैं जिससे दोनों एक साथ संतुष्ट हो सके
सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर दुविधा- लोग चूंकि इस विषय में खुलकर बात नहीं कर पाते इसलिए बहुत से लोग ग़लत आइडेंडिटी में फंसकर रह जाते हैं। अगर आप समझ नहीं पा रहे कि किस तरह इस विषय पर बात की जाए या अपनी आइडेंडिटी को अपनाया जाए तो किसी एक्सपर्ट सेक्सोलॉजिस्ट से बात करें । जो आपको इस दुविधा से निजात दिलाने और अपनी सही ओरिएंटेशन को अपनाने में मदद करेगा।
Leave a comment