नपुसंकता यानि जिसे हम अंग्रेजी में (Erectile dysfunction) कहते हैं | यह एक यौन संबंधित रोग हैं जो इंसान के शरीर में वीर्य की कमी या खत्म हो जाते कारण हो जाता | जिसके फलस्वरुप दम्पंती संतान की प्राप्ति नहीं कर सकते । इसे स्तंभन दोष के नाम से भी जाना जाता हैं ।
नपुसंकता (Erectile dysfunction)आज के परिवेश में सामान्य हो चली है । अधिक तनाव, डिप्रैशन इसके प्रमुख कारण है । लम्बी बीमारी या स्वास्थ्य की खराबी के वजह से भी नपुंसकता के लक्षण पाए जा सकते हैं |

कईं बार सिर्फ नपुसंकता (Erectile dysfunction) का होना सैक्स समस्या नहीं हो सकता बल्कि इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं । इसके पीछे दूसरे शारीरिक कारण भी हो सकते हैं, जैसे-
- समय से पहले वीर्य का स्खलन
- कम या देरी से वीर्य का निकलना
- सैक्स इंटरकोर्स में मन न लगना
नपुसंकता होने मुख्य कारण ( Main Causes of Erectile dysfunction)
- हृदय या दिल संबंधी रोग, जैसे – हार्ट अटैक, थक्का बनना इत्यादि ।
- मधुमेह / डायबटिज़
- रक्तचाप / बल्ड प्रैशर
- कैंसर
- अवसाद / डिप्रैशन
- नशीली दवाओं के सेवन द्वारा
- मदिरापान करना
- धूम्रपान करना
नपुसंकता (ED) के लिए इसमें से कोई भी कारक जिम्मेदार हो सकते हैं | अगर आपको इन कारणों या अन्य कारणों से सेक्स समस्या उत्त्पन्न हो रही हैं तो आपको अपने सैक्सोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिये ।
लिंग का खड़ा या तनाव का न होना
लिंग का बड़ा या खड़ा होना खून में रक्त के प्रवाह की वजह से होता है, इसका उदाहरण हम इस प्रकार समझ सकते हैं जैसे एक पाइप हैं इसमें से पानी का प्रवाह नही हो रहा तो वो सिथिल रहता हैं अगर पानी का प्रवाह आता है तो टाइट । इस तरह लिंग में रक्त का यह प्रवाह आमतौर पर सैक्स भावनाओं के उत्पन होने और लिंग के साथ किसी सैक्स संबंधी साधन के संपर्क में आने से होता है |
जब कोई मनुष्य उत्तेजित होता है तब उसके लिंग में रक्त का प्रवाह बड़ी तेजी से होता है । अगर उतेजना नही हो रही तो सेक्सोलोगिस्ट डॉक्टर से संपर्क करे । उतेज्न्ना में लिंग की मांसपेशियों में रक्त का यह प्रवाह पूरी तरह भर जाता है तब लिंग कठोर हो जाता है । अगर ऐसा नही हैं तो नपुंसकता हो सकता हैं !
ये भी जाने – मैं गुर्दे की बीमारी का मरीज हूँ? क्या मैं सेक्स कर सकता हूँ?
डायबिटिक और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बीच संबंध
शीघ्रपतन को रोकने के लिए दवा |Shighrapatan Rokne ki Dawa
पुरुषों की यौन समस्या का मुख्य कारण सेक्स परफॉर्मेंस की चिंता है
घर बैठे करें शीघ्रपतन का इलाज
How to cure Premature Ejaculation Instantly
सेक्स में वियाग्रा टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?
शीघ्र स्खलन का इलाज | शीघ्र स्खलन की दवा का नाम
नपुसंकत/इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लक्षण व उपचार
क्या सामान्य दिक्कतें आती हैं ? (What are Complication?)
डॉक्टरों और सैक्सोलॉजिस्ट के अनुसार आज के परिवेश में बहुत से पुरुषों में नपुंसकता बढ़ती जा रही है । अगर आयु के अनुसार देखें तो :
- 60 से कम आयु के पुरुषों में लगभग 20 प्रतिशत
- 60 से अधिक आयु के लोगों में 25 प्रतिशत
- 70 या उससे अधिक उम्र के लोगों में 30 प्रतिशत
आयु के साथ नपुसंकता (Erectile dysfunction) का खतरा एक सामान्य माना जा सकता है , लेकिन जब आप उम्र के पड़ाव के पूर्व नपुसंकता होना परेशानी की बात है । आयु बढ़ने के साथ लिंग का कठोर होना या खड़ा होना कठिन हो जाता है लेकिन उम्र के पहले ऐसा होने पर निसंतान हो सकते है ।
नपुंसकता वर्ग के पुरुषों के बीच भी हो सकती है । एक शोध में लंदन में 2013 में किया गया हैं पाया गया हैं कि नपुंसकता से ग्रसित अधिकतकर लोग 40 वर्ष से कम आयु के थे । वैज्ञानिकों ने 40 वर्ष से कम पुरुषों में धूम्रपान करने और अवैध दवाओं के उपयोग को नपुंसकता का कारण बनाया । इससे यह बात भी सामने आयी है कि युवाओं में नपुंसकता होने के पीछे उनकी अनहेल्दी लाइफस्टाइल को भी हैं ।

नपुंसकता का उपचार (Diagnosis of Erectile Dysfunction)
डॉक्टर आपसे आपके पूर्व स्वास्थ्य इतिहास को लेकर प्रश्न पूछता है। वे इससे कन्फर्म करने के लिए जांच कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके रोग के लक्षण का कारण क्या है । आप अपने अंडकोष और लिंग की जांच करवाएं, डॉक्टर आपको डोप्लर टेस्ट के भी कह सकता है ये सीमेन का टेस्ट हो सकता है । वे आपकी प्रोस्टेट जांच के लिए एक रेक्टल परिक्षण की भी कर सकते हैं । इसके अलावा आपको दूसरी जांच जैसे खून या पेशाब की जांच की ज़रुरत हो सकती है ।
एनपीटी जांच ( NPT TEST)
एनपीटी की जांच (NPT) एक पोर्टेबल और बैटरी द्वारा चलने वाले यंत्र से की जाती है,जिसे आप सोते या लेटते वक्त अपनी जांघों में पहनते हैं । यह यंत्र रात के भोजन यानि डिनर की गुणवत्ता को परखता हैऔर डेटा जमा करता है और जिसे बाद में आपका सैक्सोलॉजिस्ट एक्सेस कर सकता है । आपका लिंग आपकी नपुसंकता (Erectile dysfunction) को बेहतर तरीके से समझने के काम आता है ।
सीधे शब्दों में कहा जाए तो एनपीटी(NPT) एक स्वस्थ कामकाजी लिंग को परखने वाला परिक्षण है ।
नपुंसकता का इलाज (Treatment of Erectile Dysfuction)
नपुंसकता का इलाज बाहरी न होकर कईं हद तक भीतरी है । आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे – दवाओं पर, जीवनशैली में बदलाव के द्वारा आप इसे ठीक कर सकते हैं
नपुंसकता दूर करने की अंग्रेजी दवाएं
नपुसंकता के लिए आपके डॉक्टर जांच के आधार पर आपको दवाईयां दे सकता है । इलाज के दौरान आपको इन दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है परंतु इन दवाओं का दुष्प्रभाव भी हो सकता है । यदि आप शरीर में किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट का अनुभव कर रहे हैं तो फौरन आपने डॉक्टर से बात करें ।वे आपको दूसरी दवा सुझा सकते हैं । नपुसंकता (Erectile dysfunction) के उपचार के लिए कुछ दवाएं आपको फायदा दे सकती हैं और आपके लिंग में खून के प्रवाह को सही कर सकती हैं, ये दवाएं हैं –
- सिल्डेनाफिल (वियाग्रा)
- तडालाफिल (सियालिस)
- टेस्टोस्टेरोन (एंड्रोडर्म)
- वाराणनाफिल (लेवित्रा)
- प्राकृतिक उपचार
कुछ पुरुषों के मामलों में उन्हें प्राकृतिक उपचार मदद कर सकते हैं । लेकिन किसी भी आयुर्वेदिक या देसी इलाज को करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।

यहां कुछ आयुर्वेदिक दवाईयां बताई गई हैं जो नपुसंकता के इलाज में सफल मानी गई हैं –
- जिनसेंग
- योहिम्बे
- शतावरी रेसमोसस
- मूसली
- कौंच पाक
- टॉक थेरेपी
मानसिक स्तर का नपुसंकता के होने या न होने पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं –
- तनाव या डिप्रैशन
- चिंता
- पोस्ट-आघात विकार (PTSD)
अगर आपको इनमें से किसी प्रकार की मानिसक समस्या है तो यह आपके अंदर नपुंसकता का कारण हो सकते हैं ।
कुछ बेसिक जीवनशैली में बदलाव आपके अंदर नपुंसकता को कम कर सकते हैं, जैसे –
- नियमित व्यायाम
- संतुलित और पौष्टिक आहार
- नशीले पदार्थों के सेवन से बचें
- तनाव, चिंता कम करें
नपुसंकता और कुछ नहीं, आपकी जीवनशैली पर निर्भर है । अगर स्वस्थ जीवनशैली होगी तो नपुंसकता की संभावना बहुत कम होगी
Leave a comment